बांसी: कोतवाली पुलिस ने तिलक इंटर कॉलेज की छात्राओं और रुदलापुर गांव की महिलाओं को नए कानून के बारे में दी जानकारी
बांसी कोतवाली पुलिस ने शनिवार अपरान्ह लगभग 2 बजे तिलक इंटर कॉलेज बांसी में छात्राओं को तथा रूदलापुर गांव में जाकर महिलाओं को नए कानून तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला उत्थान के योजनाओं के बारे में जागरूक किया और उन्हें हेल्प नंबर भी वितरित किया। प्रभात निरीक्षक मृत्युंजय पाठक के नेतृत्व में टीम ने महिलाओं को तमाम तरह की अहम जानकारी दी।