पन्ना में आदिवासी महिला की किस्मत पलटी, धरा ने एक साथ उगले 3 बेशकीमती हीरे
देश भर में प्रसिद्ध हीरो के लिए पहचाने जाने वाले पन्ना में आज फिर हीरा चमका और साथ ही चमकी है एक आदिवासी महिला की किस्मत। विनीता गोंड रातों-रात लखपति बन गई हैं। राजपुर, बड़वारा की रहने वाली विनीता ने पटी हीरा खदान क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाई और नतीजा चौंकाने वाला रहा। उन्हें एक साथ 3 बेशकीमती हीरे मिले हैं, जिन्होंने उनकी जिंदगी बदल दी है।