धर्मपुर: हियुन और स्याठी आपदा प्रभावितों का मुद्दा मंडी राज्य अधिवेशन में पूर्व जिला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने उठाया
मंडी में हिमाचल किसान सभा द्वारा आयोजित आपदा प्रभावितों के राज्य अधिवेशन में,पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने बुधवार दोपहर 2 बजे धर्मपुर के पीड़ितों का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन स्याठी गांव के प्रभावितों को ज़मीन आवंटित करने में विफल रहा है, जबकि उनके घर अपनी ही ज़मीन पर थे। प्रशासन ने उनसे अवैध कब्ज़े नियमित करने के मद्दे को भी उठाया।