किशनगढ़: पाटन स्थित सोलर सेल कंपनी में अज्ञात कारणों से श्रमिक श्योजी राम चौधरी की हुई मौत, मुआवजे की की गई मांग
पाटन स्थित सोलर सेल कंपनी मे अज्ञात कारणों के चलते युवक की मौत मामलातोलामाल निवासी 30 वर्षीय श्योजी राम चौधरी की हुई थी मौत मंगलवार रात्रि 8:00 बजे मिली जानकारी घटना के बाद परिजनों जनप्रतिनिधियों फैक्ट्री मालिक और पुलिस के बीच चली लंबी बातचीत। मुआवजे की मांग को लेकर अरे मृतक के परिजन। पुलिस ने मुआवजे के समझौते के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सोपा