गुन्नौर: गांव भैयापुर के जंगल में लकड़ी माफियाओं ने अवैध रूप से काटे शीशम, नीम और जामुन के हरे पेड़, सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
धनारी से क्षेत्र के गांव भैयापुर के जंगल में लकड़ी माफियाओं ने शीशम नीम और जामुन के हरे पेड़ अवैध रूप काटे दिए। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि सात लोगों के द्वारा अवैध रूप से शीशम नीम और जामुन के हरे पेड़ काटे गए हैं। वन विभाग की टीम को मौके पर कटे हुए वृक्षों की जड़े मिली है।