सैदपुर: चकिया में नाश्ते की दुकान खोलने के पहले दिन दुकानदार ने दिखाई दबंगई, बकाया मांगने पर युवक पर फेंका खौलता तेल
सैदपुर थाना-क्षेत्र के चकिया गाँव के मसोन में मनबढ़ युवक ने चाय-पकौड़ी की दुकान खोलने के पहले ही दिन एक युवक पर खौलते तेल से भरी कढ़ाही झोंक दी, जिससे युवक का मुँह, सीना और हाथ बुरी तरह से झुलस गया। घटना की सूचना मिलने पर वहाँ पहुँची पुलिस आरोपित दुकानदार को पकड़कर थाने ले गई और बुरी तरह झुलसे युवक को अस्पताल पहुँचाया।