सलोन: डीह ब्लॉक सभागार में कांग्रेसियों के साथ एसआईआर को लेकर हुई बैठक, एसडीएम सलोन रहे मौजूद
30:11:2025 को 4:00 शाम को डीह ब्लॉक में आयोजित बैठक में सलोन एसडीएम चंद्र प्रकाश गौतम ने एसआईआर को कांग्रेसी नेताओं के साथ चर्चा की लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की अपील की। वहीं बैठक में कांग्रेसी नेता रायबरेली दिशा सदस्य व अमेठी कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष किरन देवी,शिव दर्शन पासी,सीबू अंसारी, महेंद्र श्रीवास्तव,बराती लाल,आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।