मेराल: "आईये खुशियां बांटें" अभियान के तहद एसडीएम मेराल प्रखंड के गेरुआसोती गांव में बाटे गर्म कपड़े।
"आईये खुशियां बांटें" अभियान के तहद रविवार को एसडीएम संजय कुमार ने इसकी शुरुआत मेराल प्रखंड के गेरुआसोती गांव जाकर हुई। इस मौके पर एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि कुछ माह पूर्व हाथियों के डर से एक बड़ी आबादी बहेरवा पहाड़ से विस्थापित होकर इस तलहटी में आकर बस गई थी। तिरपाल और प्लास्टिक डालकर रह रहे इन परिवारों के लगभग 80 सदस्यों ( बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी) के