सिंघवारा: सिंहवाड़ा में हथियार का वीडियो वायरल, तीन गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद, दो फरार
सोशल मीडिया पर टोटो सवार युवकों द्वारा हथियार लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद सिंहवाड़ा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। वीडियो 20 नवंबर की संध्या को इंस्टाग्राम आईडी silentkillerkrish2007 से पोस्ट किया गया था। जांच में युवकों की पहचान भडवाड़ा और कटका गांव के रहने वाले है सभी गिरफ्तार युवक।