चंदिया डेम कमांड के किसानों ने सिंचाई के लिए शीघ्र पानी देने की मांग का दिया ज्ञापन , आज गुरुवार को दोपहर दो बजे किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी नवीन सिंह को ज्ञापन दिया है , ज्ञापन में मांग की गई है कि चंदिया डेम की नहर पूर्ण तरीके से खुलवाई जाए , जिससे टेल के ग्राम अगरा, बोदनगंज , नेगुवा , लुडयारा एवं सादपुर के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सके