विष्णुगढ़: अफ्रीका के ट्यूनीशिया में फंसे विष्णुगढ़, गिरिडीह और बोकारो के 40 प्रवासी मजदूरों की हुई वतन वापसी
विष्णुगढ़ समेत गिरिडीह एवं बोकारो के 48 प्रवासी मजदूरों में से 40 की स्वदेश वापसी हो गई है। बाकी 8 श्रमिकों की भी वापसी जल्द होगी। प्रवासी मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर स्वदेश वापसी की गुहार प्रदेश और केंद्र सरकार से लगाई थी। जिसमें पिछले तीन माह से प्रवासी श्रमिकों को निर्माण एजेंसी द्वारा भुगतान नहीं किए जाने की जानकारी दी गई थी।