रामगढ़: छह प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी फील्ड स्टडी के लिए कांजो पंचायत भवन पहुंचे, बीडीओ व जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
Ramgarh, Dumka | Nov 10, 2025 रामगढ़/लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मंसुरी के छः प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी सोमवार 11,00am को कांजो पंचायत भवन पहुंचे तथा बीडीओ व जनप्रतिनिधियों से बैठक कर प्रखंड में संचालित योजनाओं की जानकारी लिया।बाद में फील्ड स्टडी के तहत कांजो हरिजन टोला आंगनबाड़ी केंद्र तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय कांजो का औचक निरीक्षण किया,तथा जानकारी लिया।