टेढ़ागाछ: टेढ़ागाछ के लोधाबाड़ी से झुनकी को जोड़ने वाली मुख्यमंत्री सड़क का निर्माण कार्य शुरू, ग्रामीणों में खुशी
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत लोधाबाड़ी से झुनकी को जोड़ने वाली मुख्यमंत्री सड़क का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। बोल बम कंस्ट्रक्शन की तरफ से किए जा रहे इस कार्य से स्थानीय लोगों ने सोमवार को दोपहर के लगभग 2 बजे ख़ुशी जताते हुए कहा कि जर्जर सड़क से ग्रामीण को काफ़ी आवागमन में भारी दिक्कतें आती थीं। वही सड़क बन जाने से लोगों को आने जाने में काफ़ी सुविधा मिलेगी.