सिमरी बख्तियारपुर: बलवाहाट पुलिस ने एक शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
बलवाहाट थाना उत्पाद वाद संख्या-19/25 दिनांक- 15.09.25 धारा-37 बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अभियुक्त 01 पितांबर मुखिया, पे०- स्व० भोला मुखिया सा०-अधरी, थाना-बलवाहाट, जिला- सहरसा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।