बिसवां: चहलारी घाट पुल पर घूमने गए बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर
Biswan, Sitapur | Sep 17, 2025 बिसवां बहराइच मार्ग पर चहलारी घाट पुल के पास एक सड़क हादसा हुआ जिसमें पंकज पुत्र नरेश और अवधेश पुत्र रामचंद्र निवासी सुकेठा सेमरा कला गंभीर घायल हो गए। सड़क पर घायल अवस्था में पड़े बाइक सवार युवकों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा पहुंचाया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे घायल युवकों के परिजनों ने बताया कि दोनों युवक आपस में दोस्त हैं।