विदिशा नगर: लाल किले पर बम की सूचना के बाद विदिशा में हाई अलर्ट
विदिशा पुलिस ने विदिशा को छावनी में तब्दील कर दिया दिल्ली के लाल किले में कार बम की सूचना के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट जारी है। विदिशा में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रेलवे स्टेशन को छावनी में बदल दिया गया है, जहां यात्रियों और ट्रेनों की सघन जांच की जा रही है। वहीं स्वामी विवेकानंद चौराहे पर आने-जाने वाले वाहनों की भी कड़ी चेकिंग की जा रही है।