छपरा: जिले में वायरल वीडियो पर एसपी ग्रामीण और मढ़ौरा एसडीओ से जांच, वरीय एसपी ने दी जानकारी
Chapra, Saran | Sep 16, 2025 वरीय एसपी डॉ कुमार आशीष ने मंगलवार की शाम 6 बजें के लगभग बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसके माध्यम से यह दावा किया गया है कि पनिया बाबा (वैधजी) नामक व्यक्ति सारण जिले में लोगों को बरगलाकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करता है। साथ ही कथित रूप से "जादुई पानी" बेचकर चमत्कारों के नाम पर धोखाधड़ी करता है तथा विशेष धर्म के आराध्यों को अपमानित करता ह