नागदा: पंडित दीनदयाल गरबा महोत्सव के 50वें वर्ष में बालिकाएं दिखाएंगी तलवारबाजी के करतब
Nagda, Ujjain | Sep 17, 2025 पंडित दीनदयाल सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा 50वें वर्ष में कनार्टक के राज्यपाल डॉ. थावरचंद गेहलोत के मार्गदर्शन में गरबों के दौरान इस बार बालिकाओं को द्वारा तलवारबाजी के करतब देखने को मिलेंगे, जिसको लेकर गुुरुवार को मोना संकत द्वारा बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। समिति अध्यक्ष गोविंदलाल मोहता एवं जगदीश मेहता ने संयुक्त रुप से बताया कि ए और बी ग्रुप