गोटेगांव: झाँसीघाट गांव में कृषि कार्य के दौरान रोटावेटर में फंसकर किसान की मौत, पुलिस जांच में जुटी
गोटेगांव थाना अंतर्गत ग्राम झांसीघाट में एक युवक कि अचानक रोटावेटर में फसकर मौत हो गई जिस पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया हे जिसमें बताया गया हे कि मृतक रोहित पिता राजकुमार श्रीपाल 18 वर्ष जो अपने खेत में टैक्टर से रोटरी का कार्य करा रहा था उसी दौरान अचानक यह घटना हुई जिसके बाद जब परिवार के सदस्यों को पता चला तो वह मौके पर पहुंचे