सिहोरा: सिहोरा के गौरहा बीट में आपसी संघर्ष में मादा तेंदुए की मौत, शव मिला
वन परिक्षेत्र सिहोरा की गौरहा बीट में मंगलवार सुबह एक नर तेंदुए का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच में तेंदुए की मौत वन्य प्राणियों के आपसी संघर्ष के कारण होना सामने आया है। मृत तेंदुए की गर्दन पर घाव के निशान पाए गए हैं, जबकि उसके नाखून और दांत सुरक्षित मिले हैं।शव का पोस्टमार्टम स्कूल ऑफ वाइल्डलाइफ मैं किया गया।