देेवगढ़: ₹5000/- का इनामी अपराधी गिरफ्तार, 4 साल से था फरार
ऑपरेशन सुदर्शन चक्र" के तहत देवगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता: 4 साल से फरार ₹5000/- का इनामी अपराधी गिरफ्तार। राजसमंद पुलिस को "ऑपरेशन सुदर्शन चक्र" के तहत बड़ी सफलता मिली है। जिला स्पेशल टीम और देवगढ़ थाना पुलिस ने मिलकर, पिछले चार साल से फरार चल रहे ₹5000/- के इनामी अपराधी प्रकाश चंद को गिरफ्तार किया है।