जावरा: आरटीओ ने जावरा में टैक्स बकाया होने पर 2 बसें ज़ब्त कर थाने पहुंचाईं
Jaora, Ratlam | Nov 27, 2025 जावरा आज गुरुवार 27 नवंबर 2025 को समय 10:00 बजे सुबह बता दें कि आरटीओ टीम केसाथ कई बसों पर लंबे समय से टैक्स बकाया की रिकवरी कोलेकर परिवहन अधिकारी जगदीश बीलोर टीम केसाथ जावरा पहुंचे जहां ट्रैफिक पुलिस की मदद से अहमद शाह की दो बसें जप्त की गई। इन्हें क्रेन से खींचकर थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा में खड़ी करवाई गई। एक बस पर ₹80000 दूसरी पर 4 लाख टैक्स बकाया है।