गौरीगंज: जिले में किसान सम्मान निधि योजना के अपात्र लाभार्थियों पर सख्ती से शुरू की गई रिकवरी कार्रवाई, 6,000 से अधिक लाभार्थी
अमेठी जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ गलत तरीके से उठाने वालों पर अब विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिले में जांच के दौरान 6,000 से अधिक ऐसे अपात्र लाभार्थी सामने आए हैं, जिन्होंने पात्रता न होने के बावजूद योजना का फायदा लिया। अब लाखों की वसूली की जा रही है।जांच में अपात्र लाभार्थियों में आयकर दाता, पेंशनभोगी व अन्य शामिल है।