सुवासरा: सुवासरा शामगढ़ के असावती कुरावन में किसानों को उन्नत खेती और खेतों में फव्वारा लगाने की जानकारी दी गई
सुवासरा शामगढ़ क्षेत्र के असावती कुरावन के किसानों को जानकारी देते हुए उन्नत खेती के लिए खेतों में फव्वारा लगाने की सहकारी साख संस्था द्वारा कार्यक्रम रखते हुए किसानों को जानकारी दी,एवं 11300 की फवारा लगाने को लेकर खेतों में ऋण देने की बात कही गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सहित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे दी कार्यक्रम में जानकारी।