रतनगढ़: रतनगढ में भात भरने आए व्यक्ति की हत्या का आरोप लगाते हुए अलखपुरा बोगन निवासी ने कराया मुकदमा दर्ज
रतनगढ में भात भरने आये लोगो ने मारपीट कर मौत के घाट उतारने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मंगलवार शाम पुलिस ने बताया कि परिवादी मोसीन पुत्र इब्राहिम काजी निवासी गांव अलखपुरा बोगन तहसील लक्षमगढ ने अपने रिश्तेदार की हत्या का आरोप लगाया है।