भिंड नगर: भिंड: शास्त्री नगर में बधाई मांगने को लेकर दो किन्नर गुटों में मारपीट, हंगामा देख लोगों ने थाने चलने को कहा
भिंड के शास्त्री नगर में बधाई मांगने को लेकर दो किन्नर गुटों में मारपीट हो गई जिसमें एक किन्नर दूसरे किन्नर को फर्जी किन्नर बताता है और कहता है कि हमारे क्षेत्र में यह बधाई मांग रहा है हम आपको बता दें कोमल किन्नर और सिकंदर किन्नर के बीच पहले से विवाद चल आ रहा है यह जो फर्जी किन्नर बताया जा रहा है वह कोमल गुट का होने का दूसरे किन्नर दावा कर रहे है