एटा: हाईवे स्थित पुठिया के समीप अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को टक्कर मारी, पिता-पुत्री सहित तीन लोग घायल
Etah, Etah | Nov 30, 2025 थाना पिलुआ क्षेत्र के अंतर्गत हाइवे स्थित पुठिया समीप स्कूटी को आज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, स्कूटी सवार गांव मेगश्वर निवासी पिता पुत्री घायल हो गए,75 वर्षीय बुजुर्ग पैसाई निवासी के पैदल जाते समय आज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी,घटना में तीनों लोग घायल हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।