थाना कोतवाली बांसी की साइबर पुलिस टीम ने फ्रॉड गए 4000 रुपए को शनिवार अपरान्ह लगभग 2:00 बजे पीड़ित समसुद्दीन पुत्र मगरूल्लाह निवासी ग्राम महुआ को वापस करा दिया। प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पाठक ने बताया की शमसुद्दीन ने इस मामले में पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर साइबर सेल एक्टिव हो गया था। शनिवार को पैसा बरामद कर उसे सौंप दिया गया।