महसी: अलीनगर कला में पंजीकृत किसानों को वितरित की गई डीएपी और एनपीके खाद
शिवपुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत अलीनगर कला गांव स्थित साधन सहकारी समिति पर डीएपी और एनपीके खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ी। वितरक के द्वारा समिति के सदस्यों को नियमानुसार निर्धारित मूल्य पर डीएपी और एनपीके खाद वितरित किया गया। हालांकि इस दौरान कुछ रसूखदार स्थानीय लोग मानक से अधिक खाद लेने का नाजायज दबाव बनाते हुए भी दिखाई दिए।