गोला: सरयू नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से दक्षिणांचल इलाके के ग्रामीणों में दहशत, ज्ञानकोल और बगहा में कटान जारी
Gola, Gorakhpur | Sep 16, 2025 सरयू नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से दक्षिणांचल इलाके के गोला व बड़हलगंज के ग्रामीणों में दहशत है। सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण जगह-जगह हो रहे कटान से ग्रामीणों में आक्रोश है। बड़हलगंज क्षेत्र में नदियों के जलस्तर में उतार चढ़ाव से बाढ़ से प्रभावित लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जलस्तर कभी कम हो रहा तो कभी बढ़ रहा है।