झींकपानी: झींकपानी की महिला किसान ने पारंपरिक खेती छोड़ 6 एकड़ में लौकी की खेती कर पेश की मिसाल
मँझगाँव प्रखंड के तड़ापाई गाँव की महिला किसान मांगी कुलड़ी ने 6एकड़ खेत मे लौकी (कद्दू )की खेती कर प्रखंड मे एक मिशाल कायम कर दिया मांगी के लौकी की खेत को देखने एवं समझने प्रखंड के आस पास गाँव के किसान आ रहे है, तीन माह मे पौधा तैयार हो कर फल भी देने लगते है लौकी का पौधा मे कई फल लगते है खाद पानी ठीक से दिया जाए तो लौकी बेचते किसान थक जायेंगे पर लौकी ख़त्म नहोगा