इकौना: गोविंदपुर सेमगढ़ा मार्ग पर सीताद्वार मेले से लौटते समय सड़क हादसे में बुजुर्ग घायल, इलाज के लिए भेजा गया CHC इकौना
इकौना थाना क्षेत्र के गोविंदपुर सेमगढ़ा मार्ग पर सीताद्वार मेले से लौटते समय राजापुर खुर्द निवासी मंगरे सड़क हादसे में चोटिल हो गए। वहीं सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने उन्हें इलाज के लिए सीएचसी इकौना पहुंचाया, जहां पर उनका इलाज किया गया। हादसा बृहस्पतिवार रात्रि हुआ समय नहीं पता खबर की जानकारी मीडिया के माध्यम से आज हुई।