बाघमारा/कतरास: तेलमचो दामोदर नदी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान हादसा, पांच युवक नदी में बहे
दामोदर नदी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान बड़ा हादसा हुआ। पांच युवक नदी में बह गए, जिनमें से तीन को बचा लिया गया और दो लापता हो गए। लापता युवकों की पहचान सनी चौहान और सुमित राय के रूप में हुई है। गोताखोरों की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है।