मंझनपुर: तियरा जमालपुर में चारागाह जंगल में गौकशी का आरोप, बजरंग दल ने थाना पुलिस के खिलाफ शुरू किया धरना
करारी थाना क्षेत्र के तियरा जमालपुर गांव स्थित चारागाह जंगल में गौकशी की सूचना पर जिला गोरक्षा प्रमुख बजरंग दल के रूपेश शर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि जंगल क्षेत्र में गौकशी की घटना हुई है और वहां अवशेष भी मिले हैं। रूपेश शर्मा ने करारी थाना पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।