चंदौली जनपद के बरहनी ब्लॉक क्षेत्र के कपसिया गांव के पास बुधवार शाम तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार गाजीपुर जिला के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसिया गांव निवासी अभय कुमार 28 वर्ष किसी सगे-संबंधी के यहां जा रहा था, तभी हादसा हो गया। घायल जिला अस्पताल में इलाजरत है।