नाला: नाला प्रखंड क्षेत्र में देव शिल्पी बाबा विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से की गई
Nala, Jamtara | Sep 17, 2025 बुधवार को देव शिल्पी बाबा विश्वकर्मा की पूजा नाला प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम व श्रद्धापूर्वक की गई। वहीं शाम 7 बजे प्रसाद वितरण संध्या आरती आदि धार्मिक कर्मकांड संपन्न किए गए| इस अवसर पर नाला आम बागान, गोपालपुर ,नाला,बस स्टैंड, कुमिरदहा तथा मोटर चालक मजदूर संघ आमबगान सहित विभिन्न जगहों में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से की गई।