पन्ना: मठली पाठा में करंट लगने से 12 गौवंशों की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही पर आक्रोश
Panna, Panna | Sep 16, 2025 पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मठली पाठा में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ। यहाँ 11 हजार केवी के हाई वोल्टेज तार से फैले करंट की चपेट में आने से 12 गौवंशों की दर्दनाक मौत हो गई।