मारवाड़ जंक्शन के राणावास मानव हितकारी जैन संस्थान कॉलेज परिसर पर आज जैन समाज विख्यात साध्वी काव्य लता जी महाराज के प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन हुआ, प्रवचन कार्यक्रम में स्थानीय कॉलेज के छात्र-छात्राओं स्थानीय के संस्थान के पदाधिकारी ग्रामवासियों ने हिस्सा लिया, स्थानीय संस्थान द्वारा विख्यात जैन समाज संत साध्वी काव्य लता का बहुमान भी किया गया।