तखतपुर: गुंडा बदमाश तारण निर्मलकर पर पुलिस ने की सख्त कार्रवाई, माफी मांगते हुए बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर किया गया शेयर
मंगलवार को शाम तकरीबन 4:00बजे गुंडा बदमाश तारण निर्मलकर पर बिलासपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई.सिरगिट्टी क्षेत्र का गुंडा बदमाश तारण निर्मलकर लगातार आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहा है। दिनांक 14 सितंबर की रात्रि को इसने महाराणा प्रताप ओवरब्रिज के पास रायपुर से आ रहे युवकों को रोककर उनके साथ मारपीट की। घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते पुलिस ने सख्तकार्रवाई की.