कुंवरिया: माहासतियो की मादंडी: हाईवे के जानलेवा गड्ढे की ग्रामीणों ने की मरम्मत, PWD की अनदेखी पर जताया रोष
माहासतियो की मादंडी: हाईवे के जानलेवा गड्ढे की ग्रामीणों ने की मरम्मत; PWD की अनदेखी पर रोष। राजसमंद के ग्राम पंचायत माहासतियो की मादंडी के ग्रामीणों और युवाओं ने आज एक बड़ा उदाहरण पेश करते हुए, गांव के बीच से गुजरने वाले राजसमंद-कुंभलगढ़-देवगढ़ हाईवे के जानलेवा गड्ढों की मरम्मत स्वयं की। यह हाईवे तीन विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ता है।