ठाकुरद्वारा: मंझौली डिलारी ब्लॉक में धान कटाई पूरी, समय पर बारिश के कारण अच्छी पैदावार, किसानों को मुनाफे की उम्मीद
डिलारी विकासखंड में धान की 95 प्रतिशत कटाई पूरी हो चुकी है। इस बार मौसम अनुकूल रहने और समय पर बारिश के कारण धान की पैदावार उम्मीद से बेहतर हुई है, जिससे किसानों को अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। डिलारी विकासखंड के मंझौली, गक्खरपुर, सिहाली खद्दर, फजलपुर और गुतावली गांवों के किसानों ने बताया कि इस वर्ष फसल की स्थिति पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर रही।