धर्मपुर: काम की मांग को लेकर मनरेगा मजदूरों ने धर्मपुर बीडीओ कार्यालय का किया घेराव
धर्मपुर उपमंडल की लौंगणी पंचायत के मनरेगा मजदूर वीरवार दोपहर 1 बजे प्रधान मीना देवी और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बीडीओ कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने काम न मिलने पर कार्यालय का घेराव किया और रोष जताया। मजदूरों का कहना है कि उन्हें पिछले दस महीनों से मनरेगा के तहत कोई काम नहीं मिला है, जिससे उनके परिवारों का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया है।