सीहोर नगर: सीहोर में श्रीराम भक्त हनुमान मित्र मंडल की झंडा यात्रा में नपाध्यक्ष हुए शामिल
मंगलवार देर रात 10:00 बजे सीहोर के गंज स्थित माता मंदिर चौराहे पर श्री राम भक्त हनुमान मित्र मंडल द्वारा आयोजित श्री हनुमान महाराज जी के भव्य झंडा यात्रा में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने सम्मिलित होकर धर्मलाभ अर्जित किया।