राहे: डोकाद पंचायत भवन से बूढ़ाडीह तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया
Rahe, Ranchi | Nov 30, 2025 आज रविवार को दोपहर 3:00 बजे राहे प्रखंड के अंतर्गत डोकाद पंचायत में डोकाद पंचायत भवन से बूढ़ाडीह तक रोड का शिलान्यास विधायक अमित कुमार महतो के गरिमामयी उपस्थिति में रोहिणी देवी के हाथों से किया गया। मौके पर सिल्ली विधायक ने कहा कि सड़क निर्माण हो जाने से लोगों को आवागमन करने में काफी सुविधा होगी। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।