पधर: गवाली से घटासनी एनएच अपग्रेडेशन कार्य में नियमों की उड़ रही धज्जियां, ग्रामीणों ने SDM को सौंपी शिकायत
Padhar, Mandi | Nov 8, 2025 गवाली से घटासनी राष्ट्रीय राजमार्ग के अपग्रेडेशन कार्य में कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा गुणवत्ता मानकों की अनदेखी और नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। कंपनी पर आरोप है कि वह निर्माण कार्यों में निर्धारित मानकों के अनुरूप सामग्री की बजाय कोटरोपी घटनास्थल की मिट्टी और गटका प्रयोग कर रही है। इससे सड़क की मजबूती और स्थायित्व पर गंभीर प्रश्नचिह्न लग गया है।