ओट: द्रंग के हटोंण के ड्योड गांव में जमीन धंसने से ग्रामीणों को हुआ नुकसान
द्रंग विधानसभा क्षेत्र की हटोण पंचायत के ड्योड गांव में जमीन धंसने से ग्रामीणों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। द्रंग के पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने शनिवार को 3 बजे बताया कि प्रभावित परिवारों से मिलकर स्थिति का जायजा लिया। वही सरकार और प्रशासन से आग्रह किया है कि भूवैज्ञानिक दल भेजकर वस्तुस्थिति का मूल्यांकन किया जाए।