जामताड़ा: NH 419 रेलवे फाटक के पास ट्रक खराब होने से लगा जाम, मिहिजाम पुलिस ने हटवाया, लोग परेशान
NH 419 रेलवे फाटक के पास आज शुक्रवार की सुबह एक लोडेड ट्रक खराब हो गया। जिससे कई घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान इसकी सूचना मिहिजाम पुलिस को दिया गया। जहां की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद करीब 11बजे जाम को किसी तरह क्लियर किया। खराब पड़े