पिपरिया: पिपरिया में बूट हाउस पर बाल श्रमिक मिला, कोर्ट ने संचालक पर ₹25000 का जुर्माना लगाया
पिपरिया में राहुल बूट हाउस से एक बालक श्रमिक को काम करते जिला टास्क फोर्स की टीम ने पकड़ा श्रम निरीक्षक सरिता साहू को बूट हाउस शॉप पर बाल श्रमिक मिला श्रम निरीक्षक साहू ने बाल श्रमिक के तहत प्रकरण बुधवार को शाम 6:00 बजे मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पिपरिया ने अभियुक्त राहुल बूट हाउस के संचालक शंकर लाल परवानी के यहां एक बाल श्रमिककार्यक्रम पाया ग