जावद: ग्राम दड़ौली में चक्काजाम के दौरान भीड़ ने गलतफहमी में राहगीर को बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल
Jawad, Neemuch | Nov 25, 2025 नीमच जिले के दड़ौली गाँव में एक डंपर द्वारा बाइक सवार आदिवासी युवक को कुचलने से हुई मौत के बाद ग्रामीणों और आदिवासी समाज ने नीमच-सिंगोली मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। आक्रोशित भीड़ ने डंपर में तोड़फोड़ भी की। इसी दौरान, सोलर पावर प्लांट में काम करने वाला एक राहगीर जाम में फँस गया। जब उसने अपने अधिकारी को वीडियो कॉल पर मौके की स्थिति बताने की कोशिश की, तो