कालांवाली: कालांवाली क्षेत्र से मादक पदार्थ सेवन से हुई मौत के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मादक पदार्थ के अधिक सेवन से हुई एक व्यक्ति की मौत के मामले में वांछित आरोपी को कालांवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। रविवार दोपहर तीन बजे के दौरान सिंघपुर चौकी प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान कुलदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को पहले की गिरफ्तार कर लिया था।